कुशलपुरा में जुआ खेल रहे 12 लोग गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने कुशलपुरा में पुराने पड़े खंडहरनुमा मकान से 12 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार कर हजारों रुपए जब्त किए। जुआ खेलते पकड़े गए लोगों में कुशलपुरा निवासी पप्पू पिता पन्नालाल, सुरेंद्र पिता हेतराम, पवन पिता हरिराम, अनीश पिता रहीश, पंकज पिता गणपत, रामेश्वर पिता पन्नालाल, बबलू पिता मोहम्मद सैफी और ढांचा भवन निवासी मनीष पिता सुधाकर, कपिल पिता वासुदेव, विराटनगर निवासी रोहित पिता गुरुप्रसाद, शिवशक्तिनगर निवासी नरेंद्र पिता प्रभुलाल और नरेश पिता बक्शीलाल निवासी मोहननगर शामिल हैं। इनके पास से ताश के पत्ते और 7,820 रुपए जब्त किए।