शिप्रा का पूजन एवं महाआरती होगी
उज्जैन | बड़ा पुल स्थित पंचनंद जूना अखाड़ा जगतगुरु पंचानंद गिरि महाराज कामाख्या तंत्रपीठ आश्रम पर गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम रविवार 21 जुलाई को मनाया जाएगा। गुरु पूर्णिमा पर आश्रम के हिमालय गिरी महाराज ने महिलाओं को साड़ी बांटने का संकल्प लिया है।
कार्यक्रम को लेकर मंदिर पर तैयारी भी शुरू कर दी गई है। हिमालय गिरी कामाख्या थानापति ने बताया कि रविवार को सुबह 12 मां शिप्रा का पूजन एवं मंदिर में अघोर कालिका काली माता की महाआरती की जाएगी। इस दौरान अनाथ और निराश्रित महिलाएं जितनी भी आश्रम पर पहुंचेगी उन्हें भोजन कराकर साड़ी वितरित की जाएगी।