top header advertisement
Home - उज्जैन << बिजली कंपनी की निगमायुक्त को चिट्ठी, जोन प्रभारी से जारी करवाए प्रमाण पत्र

बिजली कंपनी की निगमायुक्त को चिट्ठी, जोन प्रभारी से जारी करवाए प्रमाण पत्र


एक ही मकान या परिसर में अलग-अलग रहने वाले लोगों को बिजली कनेक्शन देने में आ रही बाधा को दूर करने के लिए अब बिजली कंपनी की ओर से नया कदम उठाया गया है। इसमें नगर निगम आयुक्त को बिजली कंपनी की ओर चिट्ठी लिखी गई है। इसमें उल्लेख किया है ​िक आपके अधीनस्थ स्थानीय प्रभारी या जोन प्रभारी को प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आदेशित किया जाए।

साथ ही ऊर्जा विभाग के उस आदेश की प्रति भी आयुक्त को भेजी गई है, जिसमें यह प्रमाणित करने के लिए वार्ड प्रभारी को अधिकृत किया है कि एक ही परिसर में लोग अलग-अलग रह रहे हैं और उनका भोजन अलग-अलग बन रहा है। प्रमाण प्रस्तुत होने के बाद ही एक ही परिसर या मकान में दूसरा बिजली का कनेक्शन मिल सकेगा।

बिजली कंपनी के पूर्व शहर संभाग के कार्यपालन यंत्री की ओर से जारी आदेश के तहत पुराने शहर में विभिन्न स्थानों पर एक ही परिसर में एक से अधिक परिवार व्यवहारिक कारणों से अलग-अलग रह रहे हो लेकिन उनके बीच में विधिक बंटवारा नहीं होने के प्रकरणों में बिजली कंपनी द्वारा पृथक स्वतंत्र घरेलू कनेक्शन दिए जाने के लिए प्रमाण पत्र अनिवार्य किया गया है। हालांकि ऊर्जा विभाग के आदेश में वार्ड प्रभारी द्वारा प्रमाण पत्र जारी करने का उल्लेख था, जिसे अब संशोधित कर जोन प्रभारी कर दिया गया है, ताकि जोन स्तर पर लोगों को प्रमाण पत्र जारी हो सकें और उन्हें नया बिजली का कनेक्शन दिया जा सके।

Leave a reply