प्रदर्शन कर ठेला एवं फुटपाथ व्यापारी बोले- महाकाल क्षेत्र में व्यापार करने की अनुमति दे
उज्जैन | उज्जैन नगर निगम को पीएम स्व-निधि योजना तथा डेएनयूएलएम योजनाओं का बेहतर प्रदर्शन करने पर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। दूसरी ओर पथ विक्रेता कानून का उल्लंघन कर पीएम स्व.निधि योजना से प्राप्त लोन अदा करने वाले पथ विक्रेताओं के साथ नगर निगम तथा जिला प्रशासन द्वारा सामान जप्ती, रोजगार बंद कराए जाने जैसी घटनाएं आए दिन होती रहेंगे तो वे लिया गया लोन कैसे चुकाएंगे।
यह सवाल हाथ ठेला एवं फुटपाथ व्यापारी संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में प्रशासनिक संकुल भवन पहुंचे हाथ ठेला एवं फुटपाथ व्यापारियों ने उठाया। सभी ने कहा कि लोन चुकाने के लिए और गरीबों के पेट पालने के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन माह के मेले में महाकाल मंदिर क्षेत्र में व्यापार करने की अनुमति दी जाए। अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने बताया कि हाथठेला एवं फुटपाथ व्यापारी संघ कई वर्षों से अपनी समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन से निराकरण के लिए कई ज्ञापन आवेदन देते आया है। पथ विक्रेताओं को समाधान नहीं मिल पा रहा है।
फुटपाथ व्यापारियों ने कहा कि सावन मास में नागपंचमी व शाही सवारी वाले दिन अधिक संख्या में श्रद्धालु आते है इसलिए हम हमारा स्वयं व्यापार बंद रखकर व ठेला व काउंटर हटा लेंगे। भारतीय मजदूर संघ के लक्ष्मीनारायण रजक, प्रकाश द्विवेदी, कालू राम चौहान ने कहा कि प्रशासन पथ विक्रेताओं को स्वतंत्रता से रोजगार कर प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना का लोन अदा करने में व्यापार करने की अनुमति देकर सहयोग करें। साथ ही महाकाल मंदिर के आसपास के व्यापारिक क्षेत्र को प्राकृतिक मार्केट घोषित किया जाए। पथ विक्रेताओं को ग्रीन जोन में बैठकर व्यापार करने की अनुमति प्रदान की जाए।