top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर की उपस्थिति में दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ छात्रों ने 251 पौधों का रोपण किया

कलेक्टर की उपस्थिति में दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ छात्रों ने 251 पौधों का रोपण किया


उज्जैन- सरकार के द्वारा चलाये जा रहे एक पौधा मां के नाम अभियान के अन्तर्गत
लायंस क्लब के सहयोग से शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उमावि हामूखेड़ी के छात्रों आदि ने मिलकर
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की उपस्थिति में 251 पौधों का रोपण संस्था परिसर में एवं बाउंड्री वाल के
चारों तरफ किया। संस्था के अधीक्षक श्री घनश्याम भारती ने बताया कि इस अवसर पर कलेक्टर ने
उपस्थित लायंस क्लब एवं संस्था के छात्रों, कर्मचारियों को शपथ दिलाई एवं पौधों को परिवार के अंग
समझकर उनकी उचित देखभाल करें। लायंस क्लब के सचिव श्री गिरीश जायसवाल, सामाजिक न्याय
विभाग के प्रभारी संयुक्त संचालक श्री साबिर अहमद सिद्धिकी, सहायक संचालक श्री सतीश सोलंकी आदि
उपस्थित थे।

Leave a reply