एमआईसी सदस्य श्री तिवारी ने की प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यो की समीक्षा
उज्जैन- लोकनिर्माण विभाग समिति प्रभारी श्री शिवेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में गुरूवार को प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में श्री तिवारी द्वारा योजना की जानकारी प्राप्त करते हुए विभाग अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की जानकारी प्राप्त की गई, आपने अधिकारियों से मंछामन एवं कानीपुरा स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना की मल्टी के निर्माण की जानकारी प्राप्त करते हुए टेण्डर प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीएमवाय योजना का लाभ पात्र हितग्राहियो को शासन पात्रता अनुसार योजना का लाभ मिले, झोन कार्यालयों पर पात्रता की श्रेणी के फ्लेक्स लगवाये जाए जिससे की हितग्राहियों को आवेदन करने में सहायता मिल सके, प्रत्येक झोन स्तर पर पात्र-अपात्र की सूची चस्पा की जाए, सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी मल्टी के हितग्राहियों से सम्पर्क कर नामांतरण प्रक्रिया पूर्ण करें, जिन हितग्राहियों को प्रथम, द्वितीय अथवा तृतीय किश्त जारी हो चुकी है उनसे कार्य पूर्ण करवाया जाकर जियो टंेगिंग की कार्यवाही को पूर्ण किया जाए।
बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री पीसी यादव, झोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी, श्री राजकुमार राठौर, श्री डीएस परिहार, श्री साहिल मैदावाला, श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव, उपयंत्री श्री निर्झर शुक्ला सहित इंजिस जियो टेग कम्पनी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।