झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई झोन क्र. 2 की बैठक
उज्जैन- झोन क्र. 2 समिति की बैठक गुरूवार को झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह की अध्यक्षता एवं एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री प्रकाश शर्मा, पार्षद श्री पंकज चौधरी, श्री राजेश बाथम, श्रीमती बबीता घनश्याम गौड़, श्रीमती माया राजेश त्रिवेद्वी, श्रीमती पूनम जायसवाल, श्रीमती शाहीन मुजीब सुपारीवाला, उपायुक्त श्री प्रेम कुमार सुमन की उपस्थिति में आयोजित हुई।
बैठक में झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह द्वारा पूर्व बैठकों के पालन प्रतिवेदनों पर चर्चा करते हुए पूर्व में बताए कार्यो को प्राथमिकता के साथ किये जाना सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधितों को प्रदान किये गए।
बैठक में झोन अध्यक्ष श्री कुशवाह जी द्वारा झोन अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यो की जानकारी प्राप्त करते हुए वर्तमान में प्रचलित विकास एवं निर्माण कार्यो की जानकारी प्राप्त की गई। आपने झोनल अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि:-
ऽ झोन के कर्मचारी नियमित रूप से कार्यालयीन समय पर उपस्थित रह कर कार्य सम्पादित करें।
ऽ आगामी त्यौहारों, भगवान श्री महाकालेश्वर सवारी सहित अन्य पर्वो पर निगम से सम्बंधित आवश्यक व्यवस्थाएं साफ सफाई, पेंचवर्क, पथप्रकाश व्यवस्था इत्यादि आवश्यक कार्य समय सीमा में पूर्ण करें।
ऽ झोन अन्तर्गत आने वाले नामान्तरण प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें।