top header advertisement
Home - उज्जैन << अनुपयोगी सामग्री की नीलामी की निविदा 22 जुलाई तक आमंत्रित

अनुपयोगी सामग्री की नीलामी की निविदा 22 जुलाई तक आमंत्रित


उज्जैन- 32वी वाहिनी विसबल उज्जैन के अनुपयोगी टायर, ट्यूब, कंडम मोटर पार्ट्स, फ्लेप,
लोहा, एल्युमिनियम, प्लास्टिक, पतरा आदि जिस स्थिति में है, की खुली निविदाएं 22 जुलाई को शाम 5 बजे तक
आमंत्रित की गई है। निविदा अगले दिन 23 जुलाई को दोपहर 12 बजे निविदाकर्ताओं के समक्ष बोली की जायेगी।
निविदा 50 रुपये के पोस्टल ऑर्डर द्वारा 32वी वाहिनी विसबल उज्जैन के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से प्राप्त कर
सकते हैं। निविदाएं जमा करते समय प्रतिभूति राशि 10 हजार रुपये की नगद राशि जमा करना होगी, जो सैनानी
32वी वाहिनी विसबल उज्जैन को देय होगी। इच्छुक निविदाकर्ता उक्त कार्यालय के कार्यालयीन समय पर सम्पूर्ण
जानकारी मोबाइल नम्बर 9340723292/7566013665 पर प्राप्त की जा सकती है।

Leave a reply