top header advertisement
Home - उज्जैन << पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत बेहतर प्रदर्शन पर देश में उज्जैन नगर निगम को मिला प्रथम स्थान केन्द्रीय मंत्री श्री मनोहरालाल खट्टर ने महापौर, निगम अध्यक्ष एवं आयुक्त को भेंट किया पीएम स्वनिधि PRAISE अवार्ड

पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत बेहतर प्रदर्शन पर देश में उज्जैन नगर निगम को मिला प्रथम स्थान केन्द्रीय मंत्री श्री मनोहरालाल खट्टर ने महापौर, निगम अध्यक्ष एवं आयुक्त को भेंट किया पीएम स्वनिधि PRAISE अवार्ड


उज्जैन- पीएम स्वनिधि योजना अन्तर्गत पथ विक्रताओं के सशक्तिकरण की दशा में किये गए प्रयासों हेतु नगर निगम उज्जैन को सम्पूर्ण देश में मेजर सिटीज़ की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
गुरूवार को नई दिल्ली के इण्डिया हेबीटेट सेण्टर में पीएम स्वनिधि PRAISE  एवं डे-एनयूएलएम SPARK  पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर द्वारा नगर निगम उज्जैन को पीएम स्वनिधि योजना अन्तर्गत पथ विक्रताओं के सशक्तिकरण की दशा में किये गए प्रयासों हेतु सम्पूर्ण देश में मेजर सिटीज श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पर निगम महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव एवं आयुक्त श्री आशीष पाठक को पीएम स्वनिधि PRAISE  अवार्ड भेंट किया गया।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा कहा गया कि जिस प्रकार पीएम स्व निधि योजना अंतर्गत सक्रियता के साथ कार्य किया गया है जिसका यह सकारात्मक परिणाम आज हम सभी के सामने है जिसमें पीएम स्व निधि योजना के अंतर्गत देश भर में प्रथम स्थान अर्जित किया गया है इसके लिए समस्त हितग्राहियों एवं योजना को क्रियान्वयन एवं सफल बनाने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने कहा कि आज दिल्ली में आयोजित अवार्ड कार्यक्रम में उज्जैन को मेजर सिटी श्रेणी में पीएम स्वनिधि योजना अन्तर्गत देशभर में प्रथम स्थान मिलने पर समस्त शहरवासियों, हितग्राहियों को बधाई एवं शुभकामनाएं। आपने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि पीएम स्वर निधि योजना अंतर्गत उज्जैन शहर को यह अवार्ड देश भर में प्रथम स्थान अर्जित करने पर मिला, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र है।
  नगर निगम उज्जैन द्वारा पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत विगत 4 वर्षों में केंद्र शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य अनुरूप 104ः प्रगति अर्जित की गई। जिसके परिणाम स्वरूप नगर निगम उज्जैन को 3 लाख से 10 लाख की पापुलेशन में प्रथम स्थान आने पर पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत यह अवार्ड दिया गया है।
उक्त अवार्ड को प्राप्त करने के लिए नगर निगम उज्जैन से उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, सिटी मिशन मैनेजर पंकज सेठिया एवं योजना की हितग्राही श्रीमती अनीता चौहान उपस्थित रहेे।

Leave a reply