top header advertisement
Home - उज्जैन << झारड़ा में अखाड़ों के साथ निकले ताजिए

झारड़ा में अखाड़ों के साथ निकले ताजिए


महिदपुर | झारडा में मोहर्रम का पर्व मनाया गया। एक से बढ़कर एक ताजिए निकाले गए। वहीं जगह-जगह सबील लगाकर शरबत, हलवा आदि का वितरण किया गया। जुलूस में समाजजन या हुसैन या हुसैन के नारे लगाते हुए चल रहे थे। अखाड़े के कलाकारों ने हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में हिंदू मुस्लिम कौमी एकता की मिसाल कायम करते हुए सभी ने मिलजुल कर भाईचारे के साथ मोहर्रम पर्व मनाया। इस मौके पर समाज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुमताज कुरैशी, टीआई डी.एल. दसोरिया, एसआई प्रेम मालवीय, पटवारी, समाज के सदर जाकिर भाई पटेल, फिरोज पटेल, फरमान पटेल, अखाड़ा उस्ताद शाहरुख शेख, सलीम बैंड मास्टर, नौशाद भाई रुहेल, गायक नासिर भाई का साफा बांध, पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।

Leave a reply