महापौर ने किया जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण
उज्जैन- महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वार प्रातः हुई तेज वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए वार्ड क्रमांक 8 स्थित भेरुनाला गणेश चौक, वार्ड 5 स्थित इंदिरा नगर एवं वार्ड 48 स्थित महेश विहार पहुंचकर जल भराव की स्थिति का जायजा लिया गया।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा उपरोक्त क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किये जाने के उपरांत अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि उपरोक्त क्षेत्र में पानी निकासी की व्यवस्था की जाए जिससे की जलभराव की स्थिति निर्मित ना हो।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद श्री गजेन्द्र हिरवे जी, श्री दिलीप परमार, उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, झोनल अधिकारी श्री मनोज़ राजवानी, श्री दीपक शर्मा मौजूद रहे।