top header advertisement
Home - उज्जैन << दवा व्यापारियों ने सीएम को ड्रग लाइसेंस की विसंगतियों से अवगत कराया

दवा व्यापारियों ने सीएम को ड्रग लाइसेंस की विसंगतियों से अवगत कराया


दवा व्यापारियों व एमपीसीडीए के प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल जाकर सीएम डॉ. मोहन यादव को ड्रग लाइसेंस की विसंगतियों, फार्मेसी काउंसिल व दवा विक्रेताओं की समस्याओं को लेकर चर्चा की और झोलाछाप डॉक्टर्स का मुद्दा भी उठाया। एमपीसीडीए के प्रतिनिधिमंडल में शामिल गौतमचंद धींग, राजीव सिंघल, ओम जैन, सुरेश चौकसे, राधेश्याम त्रिपाठी, सचिव मनोज दुग्गड़ व राजेंद्र झालानी आदि ने मुख्यमंत्री निवास पर डॉ. यादव से मुलाकात की। सचिव दुग्गड़ ने बताया कि डॉ. मोहन यादव का स्वागत कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में ड्रग लाइसेंस की विसंगतियों, फार्मेसी काउंसिल की समस्याओं व जिले में लगातार बढ़ रहे झोलाछाप डॉक्टर एवं दवा विक्रेताओं की समस्याओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गंभीरता के साथ में समस्याओं को सुना और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। एमपीसीडीए द्वारा आयोजित कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करने पर डॉ. यादव ने सहर्ष स्वीकार किया।

Leave a reply