top header advertisement
Home - उज्जैन << पीएचडी की 426 सीट के लिए 1600 से अधिक आवेदन

पीएचडी की 426 सीट के लिए 1600 से अधिक आवेदन


विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा पिछली बार पीएचडी परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बाद इस बार पूरी सावधानी के साथ परीक्षा कराई जा रही है। इस बार परीक्षार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा देना होगी। 30 विषय में कुल 426 सीटों के लिए 1600 से अधिक आवेदन पहुंचे हैं। परीक्षा 18 जुलाई को सुबह 8 से 10 बजे तक होगी। परीक्षार्थियोंं को सुबह 7 बजे उपस्थिति देना होगी। इस बार उज्जैन के अलावा इंदौर के तीन कॉलेजों को भी केंद्र बनाया गया है।

विक्रम विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है। इस बार एमपी ऑनलाइन के माध्यम से परीक्षार्थियों को ऑनलाइन कम्प्यूटर पर परीक्षा देना होगी। विश्वविद्यालय के पास 1 जून से 30 जून तक एक महीने के दौरान ऑनलाइन आवेदन के तहत 30 विषयों की 426 सीट के लिए 1672 आवेदन प्राप्त हुए है। इस बार कम्प्यूटर पर होने वाली ऑनलाइन परीक्षा के लिए उज्जैन के एक और इंदौर में तीन कॉलेजों को परीक्षा के लिए केंद्र बनाया है।

यह है परीक्षा केंद्र, सुबह 7 बजे देना होगी उपस्थिति

विक्रम विश्वविद्यालय की पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम के लिए उज्जैन में इंदौर रोड़ स्थित प्रशांति कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया है। वहीं इंदौर के आईपीएस एकेडमी, इस्लामिया करिमीया और ओरलांडो कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया है। परीक्षार्थियों को सुबह 7 बजे परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति देना होगी। डाक्यूमेंट चैकिंग के बाद सुबह 8 बजे से परीक्षा शुरू होगी। परीक्षार्थी को पहचान के लिए अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता परिचय पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक की फोटो युक्त पासबुक या शासन द्वारा फोटो प्रमाणित डॉक्यूमेंट के साथ प्रवेश पत्र दिखाना होगा।

मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित

पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कीताबें, मोबाइल, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रिक डायरी, राईटिंग पेड, पैंसील बाक्स, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, कैमरा या अन्य सामग्री ले जाने की अनुमति नही होगी। कंप्यूटर पर जो ऑब्जेक्टिव प्रश्न रहेंगे, जिनमें चार संभावित उत्तर रहेंगे उनमें से एक सही रहेगा। परीक्षार्थी को सही उत्तर टीक करना होगा।

Leave a reply