पौधारोपण अभियान को बनाये जन आन्दोलन लोक निर्माण एवं उद्यान प्रभारी ने ली समीक्षा बैठक
उज्जैन- उज्जैन नगर पालिक निगम के सभी छः झोन मे वृहद पैमाने पर पौधा रोपण अभियान चलाया जाना है इस हेतु पौधारोपण अभियान को जन आंदोलन बनाया जाये जनता को अधिक से अधिक इस अभियान से जोड़े।
यह बात लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग प्रभारी श्री शिवेन्द्र तिवारी ने विभागीय समीक्षा बैठक में कही। आपने झोनवार समीक्षा करते हुए वर्तमान में अब तक हुए पौधारोपण की जानकारी ली तथा भविष्य की कार्य योजना की जानकारी लेते हुए प्रत्येक झोन में एक एक बडे़ पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिये एवं इन आयोजनो में स्वयंसेवी संस्थाओं, स्कूलांे एवं आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। आपने पौधारोपण करने वाली समाज सेवी संस्थाओं का 26 जनवरी पर सम्मान करने हेतु एक प्रस्ताव बनाने के भी निर्देश दिय। आपने बताया कि ग्राम सुरासार मे टाटा कम्पनी के प्लाट पर भी वृहद पैमाने पर पौधारोपण किया जा सकता है इसकी भी कार्य योजना बनायी जाये। सभी झोन के इंजीनीयरांे को तीन दिन में स्थान सुनिश्चित कर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिये।
बैठक मे श्री तिवारी ने निर्देशित किया कि जिस किसी स्थान पर भी पौधारोपण किया जाना है वहा के क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों के संज्ञान मे अवश्य लाया जाये और पौधारोपण के बाद ट्री गार्ड या सुरक्षा कवच अवश्य लगाये जिससे कि पौधे की सुरक्षा हो सके और स्वयंसेवी संस्थाओं से भी पौधो की देखभाल करने हेतु आव्हान किया जाये।
बैठक मे कार्यसूची के प्रकरणो पर चर्चा करते हुए श्री तिवारी ने निर्देश दिये कि जिन निर्माण कार्याे के वर्क आर्डर हो चुके है उसके बाद भी ठेकेदार काम शुरू नही कर रहा है और समय सीमा खत्म हो चुकी है ऐसे ठेकेदार जिन्होने निर्माण कार्य किया है और उस कार्य का संधारण उन्हे तीन वर्ष तक करना है नही कर रहे है उन पर भी कार्यवाही प्रस्तवित की जाये ।
बैठक मे कार्यपालक यंत्री श्री एन के भास्कर, प्रभारी उद्यान अधिकारी श्री मनोज राजवानी, उपयंत्री श्री गायत्री प्रसाद डेहरीया, सुश्री सौम्या चतुर्वेदी, एन केप कन्सल्टेंट सुश्री वर्षा जोशी सहित अन्य अधिकारी एवं उद्यान विभाग के सभी दारोगा उपस्थित थे।