top header advertisement
Home - उज्जैन << विशेष पिछड़ी जनजातियों के समग्र कल्याण के लिये प्रयास तेज पीएम जन-मन के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति बहुल अंचलों में जारी हैं कईं विकासमूलक कार्य 11.85 लाख से अधिक आबादी को मिल रहा सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ

विशेष पिछड़ी जनजातियों के समग्र कल्याण के लिये प्रयास तेज पीएम जन-मन के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति बहुल अंचलों में जारी हैं कईं विकासमूलक कार्य 11.85 लाख से अधिक आबादी को मिल रहा सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ


उज्जैन- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गत 15 नवम्बर 2023 को प्रधानमंत्री जनजाति

आदिवासी न्‍याय महा अभियान (पीएम जनमन) का शुभारम्‍भ किया गया। पीएम जन-मन के अन्‍तर्गत
मध्यप्रदेश के चिन्हित 24 जिलों में निवासरत बैगा, भारिया एवं सहरिया विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग की
11 लाख 85 हजार 374 आबादी को विभिन्न प्रकार की सहायता व रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण देकर
इन्हें विकास की नई राह से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। भारत सरकार के 9 मंत्रालयों की 11 चिन्हित
अधोसंरचना विकासमूलक गतिविधियों एवं 7 हितग्राहीमूलक योजनाओं के घर पहुंच लाभ प्रदाय पर केन्द्रित
इस महा अभियान के तहत मध्यप्रदेश में करीब 7 हजार 300 करोड़ रूपये व्यय कर इन 3 विशेष पिछड़ी
जनजातियों के समग्र कल्याण के लिये ठोस प्रयास तेजी से किये जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि
मध्यप्रदेश के 11 जिलों डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, जबलपुर, कटनी, मैहर, सीधी
एवं सिंगरौली में 2 हजार 569 ग्रामों एवं बसाहटों में करीब 4 लाख 53 हजार 320 बैगा, 10 जिलों श्योपुर,

शिवपुरी, ग्वालियर, गुना, मुरैना, दतिया, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन एवं भिण्ड में 2 हजार 617 ग्रामों
एवं बसाहटों में 6 लाख 86 हजार 986 सहरिया तथा 3 जिलों छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर एवं सिवनी में 315
ग्रामों एवं बसाहटों में 45 हजार 68 भारिया वर्ग के जनजातीय बंधु निवास करते हैं।

Leave a reply