top header advertisement
Home - उज्जैन << महिला ने जमा राशि वापस मांगी को यूडीए ने राजसात का नोटिस थमा दिया

महिला ने जमा राशि वापस मांगी को यूडीए ने राजसात का नोटिस थमा दिया


मैं पिछले दो साल से यूडीए के भरतपुरी स्थित कार्यालय के चक्कर लगा रही हूं। मुझे प्लॉट आवंटित किया जाए या राशि वापस करवाई जाए। यह पीड़ा है 64 साल की सेवानिवृत्त शिक्षिका माधुरी शर्मा की। उन्होंने यूडीए के आवास मेले में शिप्रा विहार आवासीय योजना में ऑक्शन में टेंडर डाला था। इसमें उन्होंने प्लॉट की कीमत 38 लाख रुपए डाली थी। जिसे यूडीए की संपदा शाखा के बाबुओं ने कैलकुलेट करते हुए करीब 84 लाख कर दिया और यह राशि जमा करने का नोटिस जारी कर दिया।

महिला ने राशि को लेकर आपत्ति ली और जमा राशि वापस किए जाने की मांग की तो यूडीए ने राशि 2,54,015 रुपए राजसात यानी जब्त करने का नोटिस थमा दिया। यह तो एक उदाहरण भर है। यूडीए में ऐसे कई आम लोग परेशान हो रहे हैं, जिनकी सुनवाई तक नहीं हो पा रही है। महिला का कहना है कि प्लॉट के लिए करीब 38 लोगों ने आवेदन किया था इसमें से करीब 6 आवेदनों को अपूर्ण दर्शाया गया था, जिसमें से पांच के आवेदन निरस्त कर दिए गए, जिसका एसएमएस भी भेज दिया गया और मेरा आवेदन अपूर्ण होने के बाद भी क्यों खोला गया।

Leave a reply