विक्रम विश्वविद्यालय के साथ ही उच्चतर माध्यमिक स्तर के मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान
परिवर्तन सामाजिक संस्था एवं विक्रम विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद कक्ष में उच्च माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इन विद्यार्थियों ने 10वीं और 12वीं कक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त किए हैं।
इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. अखिलेशकुमार पांडेय ने कहा कि सामाजिक संस्था परिवर्तन ने मेधावी छात्रों के सम्मान की सार्थक पहल की है। प्रतिभाशाली विद्यार्थी ऐसे अनेक महान व्यक्तित्वों के जीवन से प्रेरणा लें, जिन्होंने संघर्षपूर्ण ढंग से परिश्रम करते हुए सफलता प्राप्त की। कार्यक्रम में कमल जोशी, रतन तनोरिया, मनीष सातलकर सहित बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के पालकगण उपस्थित थे। आभार डॉ. डीडी बेदिया ने माना।
इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय कुलानुशासक डॉ. शैलेंद्रकुमार शर्मा ने कहा कि सफलता के लिए कोई भी रास्ता आसान नहीं होता है। सभी विद्यार्थियों को जीवन में सफलता के पीछे अपने माता-पिता के त्याग और समर्पण को याद रखना चाहिए। सामाजिक संस्था परिवर्तन के अध्यक्ष एसएस नारंग ने कहा कि मेधावी छात्रों का उत्साहवर्धन करने हेतु सम्मान करना हर व्यक्ति एवं पूरे समाज का कर्तव्य है।
कार्यक्रम में मेधावी छात्रों अनमता खान, अभिषेक मोहर, जय मौर्य, अनन्या शर्मा, सोनम वर्मा, हर्ष जाट को विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. अखिलेशकुमार पांडेय, डीएसडब्ल्यू डॉ. सत्येंद्रकिशोर मिश्रा, डॉ. डीडी बेदिया, वरिष्ठ समाजसेवी, साहित्यकार, सेवानिवृत्ति बैंक अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।