पंवासा, नीमनवासा, धतरावदा के निवासी व किसानों की समस्या जानने के लिए पूर्व प्रमुख राजस्व व सूचना आयुक्त डॉ. हीरालाल त्रिवेदी पहुंचे
उज्जैन- पंवासा, नीमनवासा, धतरावदा, मयंक परिसर के निवासी व किसानों की समस्या देखने के लिए पूर्व प्रमुख राजस्व व सूचना आयुक्त डॉ. हीरालाल त्रिवेदी ने क्षेत्र का जायजा लिया। क्षेत्र के नागरिकों व किसानों को पिछले एक साल से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।