नगर निगम के गोंदिया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरे के ढेर में भीषण आग लग गई
उज्जैन- नगर निगम के गोंदिया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरे के ढेर में भीषण आग लग गई। आग लगने का कोई ठोस कारण अब तक पता नहीं चल पाया। अधिकारियों के अनुसार हर साल की तरह इस बार भी गर्मी कारण ही आग लगने की संभावना बताई जा रही है। गोंदिया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरे के ढेर में आग लगने की सूचना पर 10 से 15 कर्मचारी आग बुझाने के लिये मौके पर पहुंचे।