कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने पटवारियों को सख्त हिदायत दी कि आमजनों के कार्यों को पूरी तत्परता से करें
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित बैठक में सभी पटवारियों को सख्त हिदायत दी कि आमजनों के कार्यों को पूरी तत्परता से करें। लोगों को अपने कार्यों के लिए अनावश्यक परेशान ना होना पड़े। प्रायः यह देखने में आ रहा है कि पटवारियों द्वारा अज्ञात नंबरों से लोगों के फोन नहीं उठाए जाते हैं। शासकीय सेवक रूप में ऐसा आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी पटवारी अपने निर्धारित मुख्यालय पर रहे, लोगों के फोन उठाएं और उनके कार्यों को गंभीरता से करें।