बाबा सिद्ध कामेश्वर मंदिर में रोजाना हनुमान चालीसा और शिवाष्टक का हो रहा है पाठ
घाटाबिल्लोद| नगर के महालक्ष्मी नगर स्थित बाबा सिद्ध कामेश्वर मंदिर में प्रतिदिन हनुमान चालीसा एवं शिवाष्टक का पाठ चल रहा है। जिसमें बच्चे, बूढ़े और मातृ शक्ति बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। भगवान के प्रति उनके मन में श्रद्धा भाव रहता है।
आरती का समय जैसे ही आता है सभी आरती में शामिल होते हैं और भाव से आरती का आनंद लेते हैं। सभी को हनुमान चालीसा शिवाष्टक का पाठ कंठस्थ हो गया है। इसमें 5 से 12 साल तक के बच्चे शामिल होते हैं। प्रतिदिन पाठ पं. दीपक शर्मा, चंद्रप्रकाश मिश्रा, गोपाल जाट और गुड्डू रघुवंशी के सानिध्य में होता है।