top header advertisement
Home - उज्जैन << कॉलोनीवासी सुलभ शौचालय से भर रहे पीने का पानी

कॉलोनीवासी सुलभ शौचालय से भर रहे पीने का पानी


कानीपुरा रोड स्थित कस्तूरी बाग कॉलोनी के रहवासी पीने के पानी की समस्या से गुजर रहे हैं। कॉलोनी में वर्तमान में करीब 70 से 80 परिवार रहते हैं, जिनके घरों में पानी के लिए पाइपलाइन तो डली है लेकिन पीएचई द्वारा कनेक्शन नहीं होने के कारण पानी का सप्लाई नहीं हो पाता। रहवासी कॉलोनी के बाहर स्थित सुलभ शौचालय से पीने का पानी भर रहे हैं। लगभग पूरे कॉलोनीवासी जलप्रदाय के समय यहां लाइन में लगकर खड़े रहते हैं और पानी भरते हैं।

इसके साथ ही कॉलोनी में क्षेत्र का सबसे बड़ा गार्डन बनाया था, यहां भी पानी नहीं देने से सभी पेड़ सूख चुके हैं और गार्डन मैदान बन चुका है। कॉलोनी को बने 10 से ज्यादा साल हो गया है। यह कॉलोनी उत्तर विधायक अनिल कालूहेड़ा की है। कॉलोनी को कॉलोनाइजर द्वारा करीब 4 साल पहले ही नगर निगम को हैंडओवर कर दी गई है। इसके बावजूद अब तक नल कनेक्शन नहीं हो पाए। कॉलोनीवासियों का कहना है घरों में बोरिंग करवाया पर पानी की गुणवत्ता अच्छी नहीं और पानी में टीडीएस ज्यादा होने के चलते पानी का पीने में उपयोग करने लायक नहीं है, बीमार हो जाते हैं।

इस कारण पीने के पानी के लिए सुलभ शौचालय के नल कनेक्शन का उपयोग करना पड़ रहा है। कितनी बार बदबू आती है तो मुंह पर रूमाल बांधकर लाइन में खड़े रहते हैं। पार्षद और विधायक सभी को अपनी परेशानी बता दी है। साथ ही पीएचई में भी आवेदन दे चुके हैं लेकिन दस्तावेज पूरे होने के बाद भी कनेक्शन नहीं किया जा रहा। अगर निगम कनेक्शन के लिए बोलता है तो कॉलोनीवासी तैयार है।

Leave a reply