अभ्युदयपुरम् जैन गुरुकुल बड़नगर रोड स्थित में श्री कल्याण मंदिर महातीर्थ में महामिलन हुआ
उज्जैन- अभ्युदयपुरम् जैन गुरुकुल बड़नगर रोड स्थित में श्री कल्याण मंदिर महातीर्थ में तीर्थ प्रेरक मालव मार्तंड पू. डॉ. आ. मुक्तिसागर सूरीश्वरजी के सान्निध्य में समग्र मालव प्रांत के देव-सूर तपागच्छीय संगठन के लिए महामिलन हुआ। गुरुकुल में मालवा प्रांत से आए पदाधिकारी, नियमावली का विमोचन हुआ।