मकान की तरी करने की बात को लेकर विवाद, वृद्ध और दो बेटों को डंडों से पीटा
मकान की तरी करने की बात को लेकर भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में विवाद हो गया। इसमें चार लोगों ने मिलकर एक वृद्ध आैर उनके दो बेटों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया ग्राम सोडंग निवासी 43 वर्षीय उदय पिता रुगनाथ गोयल का मकान की तरी करने की बात को लेकर ग्राम के ही लोगों से विवाद हो गया।
विवाद के चलते ग्राम सोडंग निवासी बहादुर सिंह, मान सिंह, दीपक और अर्जुन ने मिलकर उदय गोयल, उनके भाई 39 वर्षीय राधेश्याम और 70 वर्षीय पिता रुगनाथ के साथ डंडों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। रविवार देर रात भैरवगढ़ थाना पुलिस ने उदय की रिपोर्ट पर बहादुर सिंह, मान सिंह, दीपक अर्जुन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।