सीबीएसई के परिणाम में विद्यार्थियों ने बाजी मारी
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को दोपहर में सीबीएसई के कक्षा 10 वी और 12 वी के परिणाम घोषित किए। परिणाम घोषित होने की सूचना मिलते ही विद्यार्थियों ने परिणाम जानने के लिए मोबाईल व इंटरनेट पर भी आंखें गड़ाए बैठे थे। दोपहर बाद परिणाम घोषित हुआ। हालांकि सोमवार को मतदान का दिन होने से विद्यालयों में कहीं स्टॉफ की कमी रही तो कुछ विद्यालयों को मतदान केंद्र बनाया गया था, जिसके कारण परेशानी हुई। शहर के सीबीएसई स्कूलों में दोनो कक्षाओं का परिणाम बेहतर रहा। सीबीएसई (केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड)की कक्षा 10वी और 12 वी के नतीजे सोमवार को दोपहर बाद घोषित हुए। सीबीएसई से मान्यता प्राप्त जिले में करीब 34 विद्यालय है। इनमें 17 विद्यालय शहरी सीमा में है। शहर के अधिकांश विद्यालयों में दोनो ही परीक्षा के परिणाम बेहतर रहे है। विद्यार्थियों ने उच्च अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार मीना ने बताया कि विद्यालय का कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस बार फिर विद्यालय की छात्राओं ने बाजी मारी। सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहे। विद्यालय के 20 से अधिक विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत अंक अर्जित किए है। वहीं चार विद्यार्थियों ने विद्यालय स्तर पर सर्वोच्च अंक अर्जित कर विद्यालय की मेरिट सूची में नाम दर्ज किया। इसी तरह कक्षा 10 वी की परीक्षा में सम्मिलित छात्र संख्या 143 थे, जिसमें 140 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। विद्यालय के 9 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत या इससे ज्यादा परिणाम अर्जित कर विद्यालय की मेरिट सूची में स्थान बनाया। जबकि 38 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है।