top header advertisement
Home - उज्जैन << युवा, बुजुर्ग एवं महिलाओं ने उमंग और उत्साह से किया मतदान पहली बार मतदान करने वाले युवाओं के चेहरे पर दिखी मतदान की मुस्कान जिले में शांतिपूर्वक और सुव्यस्थित रूप से मतदान संपन्न सभी सातों विधानसभाओं में बेहतर व्यवस्थाओं के बीच संपन्न हुआ मतदान कलेक्टर व एसपी ने की मतदान केंद्रों की सतत निगरानी सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद

युवा, बुजुर्ग एवं महिलाओं ने उमंग और उत्साह से किया मतदान पहली बार मतदान करने वाले युवाओं के चेहरे पर दिखी मतदान की मुस्कान जिले में शांतिपूर्वक और सुव्यस्थित रूप से मतदान संपन्न सभी सातों विधानसभाओं में बेहतर व्यवस्थाओं के बीच संपन्न हुआ मतदान कलेक्टर व एसपी ने की मतदान केंद्रों की सतत निगरानी सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद


उज्जैन 13, मई- लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत सोमवार 13 मई को जिले के सातों
विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्वक मतदान हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह के
निर्देशन में जिले के 1844 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की गई।
कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं
का जायजा लिया। उन्होंने उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण, घट्टिया विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदान केंद्रों
का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के
लिए पाबंद किया। मतदान करने के लिए युवाओं सहित बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों में भारी उत्साह देखा गया।
सभी विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श मतदान केंद्र, महिला बूथ और दिव्यांग मतदाताओं के लिए केंद्र भी बनाए
गए।

Leave a reply