top header advertisement
Home - उज्जैन << “आईये लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभायें” कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उज्जैन श्री सिंह ने की अपील

“आईये लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभायें” कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उज्जैन श्री सिंह ने की अपील


उज्जैन- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने लोकसभा
निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत सोमवार 13 मई को होने वाले मतदान में उज्जैन जिले के समस्त
मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभायें। कलेक्टर ने
कहा कि 13 मई को प्रात: 7 बजे से शाम को 6 बजे तक उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र में चुनाव
सम्पन्न होंगे। कलेक्टर ने सभी से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर
मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। साथ ही यह ध्यान रखें कि मतदाधिकार के प्रयोग के लिये भारत
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी ईपिक कार्ड अथवा बारह प्रकार के अन्य दस्तावेज हैं। इनमें से कोई
एक दस्तावेज अपने साथ में अवश्य ले जायें तथा मतदान अवश्य करें।

Leave a reply