मतदान प्रतिशत की हर 2 घंटे की जानकारी मत प्रतिशत एप के माध्यम से उपलब्ध करायें
श्री राजन ने कहा कि जहाँ पर एक से अधिक बैलेट यूनिट लगनी है, वहां पर इसके संचालन की
पूरी ट्रेनिंग दें। जिन मतदान केन्द्रों में ज्यादा मतदाता है, वहां अतिरिक्त कर्मचारी लगायें, जिससे मतदान
के लिये लम्बी कतारें न लगें। प्रशिक्षण स्थल और मतदान केन्द्रों पर जरूरी दवाईयाँ उपलब्ध करायें।
मतदान केन्द्रों के वेबकास्टिंग की लगातार मॉनिटरिंग करें। स्ट्राँग रूम में सीसीटीव्ही कवरेज के साथ ही
अन्य सभी मापदण्डों का पूरी तरीके से पालन करने के निर्देश दिये। स्ट्राँग रूम में निर्बाध विद्युत आपूर्ति
सुनिश्चित करें। वेयरहाउस और सामग्री का भण्डारण की जाने वाली जगहों का निरीक्षण करें। बॉउंड ओवर
की पुख्ता कार्रवाई करें। मतदान के दिन अच्छी क्वालिटी के फोटोग्रॉफ अपलोड करें। मतदान प्रतिशत की
हर दो घण्टे की जानकारी मत प्रतिशत एप के माध्यम से उपलब्ध करायें। इस दौरान अपर मुख्य निर्वाचन
पदाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बसंत कुर्रे, श्री तरूण राठी एवं
अन्य अधिकारी उपस्थित थे।