होमगार्ड जवानों द्वारा की गई जीवन रक्षा
उज्जैन 22 अप्रैल। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री संतोष कुमार जाट द्वारा जानकारी दी गई कि
रामघाट पर स्नान करने आये इंदौर निवासी युवक अंश खरे पिता शैलेश खरे और चेतन बरेलिया पिता
ओमप्रकाश बरेलिया तथा अहमद नगर (महाराष्ट्र) निवासी अजय पिता सुनील बरेलिया रामघाट धर्मराज
मंदिर के घाट पर नहाते समय तैराकी करने के प्रयास में गहरे पानी में जाने से डूबने लगे। तीनों युवकों
को डूबते देख घाट पर मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे SDERF जवान जितेंद्र भदौरिया, धर्मेंद्र डाबी, उपेंद्र सिंह
एवं नवीन बैरागी ने बचाव उपकरण ‘लाइफबाय थ्रो बेग’ की मदद से पानी से सुरक्षित बाहर निकालकर
तीनों युवकों की जान बचाईI घटना के दौरान वहां उपस्थित स्वयं ठाकुर, हेमन्त एवं कालू यादव निवासी
रामघाट राम मंदिर द्वारा SDERF टीम की मदद बचाव कार्य में की गईI जिला सेनानी द्वारा SDERF
टीम के बचाव कार्य हेतु उनके उत्साहवर्धन के लिए पूरी टीम को पुरस्कार दिया गया।