संत निरंकारी सत्संग भवन में 24 को लगाएंगे रक्तदान शिविर
उज्जैन | संत निरंकारी मिशन की ओर से सद्गुरु माता सुदीक्षाजी महाराज की प्रेरणा से मानव एकता दिवस 24 अप्रैल बुधवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक संत निरंकारी सत्संग भवन, पंवासा, मक्सी रोड पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिला अस्पताल के डॉक्टर्स की सेवाएं ली जाएंगी। इंचार्ज त्रिलोक बेलानी ने जानकारी दी।