जल स्रोतों के संरक्षण के लिए बाइक राइडर्स की रैली शहर आएगी
उज्जैन | यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की मप्र राज्य शाखा द्वारा वर्ष 2024 को स्वर्ण जयंती उत्सव वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत जल संवर्धन का संदेश देने के लिए बाइकर्स रैली का आयोजन किया गया है। 10 बाइकर्स की रैली का शुभारंभ 17 अप्रैल को भोपाल में हुआ। यूथ हॉस्टल्स उज्जैन जिला इकाई के सेक्रेटरी डॉ. निर्दोष निर्भय ने बताया भीषण गर्मी में साहस से प्राचीन जल स्रोत संरक्षण बाइक रैली 23 अप्रैल को उज्जैन पहुंचेगी। 24 अप्रैल को इन राइडर्स के साथ उज्जैन से पांच राइडर गोपाल महाकाल,अमिताभ पंडित, रमेश झा, विक्रांत सांकले, श्रीकांत चौधरी शामिल होंगे जो कि देवास होते हुए भोपाल पहुंचेंगे, जहां रैली का समापन होगा।