15 मिनट में पांच मिमी की कील पर बना दिया भगवान महावीर का चित्र
उज्जैन |महावीर जयंती के अवसर पर शहर की युवा चित्रकार चित्रांगदा जैन ने भगवान महावीर का चित्र 5 मिमी की कील पर मात्र 15 मिनट में चित्रित कर दिखाया। हाल ही में अमेरिका से आईं चित्रांगदा जैन डॉ. अभिषेक सिंह तोमर के सान्निध्य में शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। वे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, इंदौर, उज्जैन के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप और आस्ट्रेलिया के कई देशों की जानी-मानी गैलरी में अपनी कला की प्रदर्शन कर चुकी हैं। दिल्ली में आयोजित विकसित भारत एम्बेसडर आर्टिस्ट वर्कशॉप में चित्रांगदा की कला की विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर प्रसाद ने भी सराहना की। उन्होंने मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ 8 बाय 12 फीट की लाइव पेंटिंग मात्र 10 मिनट में बनाकर सराहना प्राप्त की।