कालिदास अकादमी में 62 कलाकारों ने दी सीता की अग्नि परीक्षा नाटक की प्रस्तुति
भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक अवसर पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सम्यक के तत्वावधान में ज्ञान चेतना मीडिया प्रोडक्शन की ओर से रविवार को कालिदास अकादमी के मुक्ता काशी मंच से 62 कलाकारों ने नाटक की प्रस्तुति दी। इसमें सीता की अग्नि परीक्षा, भगवान रामचंद्र जी जो इतने नरम और सरल हृदय थे, वह किस कारण से इतना कठोर हृदय हो गए कि उन्होंने मां सीता को अपने महल से निष्कासित कर दिया फिर सीता को अग्नि परीक्षा देना पड़ी।
नाटक का प्रारंभ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका व महावीर जयंती महोत्सव समिति के देवेंद्र कांसल व प्रायोजक हितेश मनीषा जैन ने कलश स्थापना कर किया। स्वागत भाषण ग्रुप अध्यक्ष संदीप पतंग्या ने दिया। आभार सचिव प्रियंका मोदी ने माना। नाटक का निर्देशन उज्जैन के कलाकर अकलंक जैन ने किया। नाटक की प्रस्तुति एवं परिकल्पना विक्रांत जैन, सिद्ध प्रकाश झंझारी की रही। नाट्य अभिनय में विशेष भूमिका कुलदीप कीर्ति, जम्बू जैन धवल, संदीप पतंग्या, आशीष रावत व सौरभ जैन की रही। डॉ. भरत जैन, अनिल जैन, अरिहंत झांझरी, प्रतीक चौधरी, राजकुमार जैन, दिग्वेश पाटनी, नवीन जैन विशेष रूप से मौजूद थे। नाटक पूर्ण साज सज्जा के साथ भव्य मंच से 62 कलाकारों ने एलईडी के साथ प्रस्तुत किया।