top header advertisement
Home - उज्जैन << शार्ट सर्किट से मकान में लगी आग, घर में सो रहे लोगों को खिड़कियां तोड़कर पड़ोस के घर में पहुंचाया

शार्ट सर्किट से मकान में लगी आग, घर में सो रहे लोगों को खिड़कियां तोड़कर पड़ोस के घर में पहुंचाया


तोपखाना क्षेत्र में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एक मकान में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आगजनी में घर के भीतर खड़े तीन दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गए। वहीं धुआं उठने पर घर की तीसरी मंजिल पर सो रहे लगभग 15 लोगों को खिड़कियों के कांच फोड़कर किसी तरह पड़ोस के मकान में पहुंचाया गया।

उपकेश्वर चौराहे के समीप तोपखाना में मोहम्मद सलीम गौरी के घर में आगजनी की यह घटना हुई। उनके पुत्र आमिर गौरी ने बताया उनके घर के सामने बिजली के खंभे पर हमेशा ही ज्यादा लोड रहता है, जिसकी वजह से आए दिन स्पार्किंग आैर शार्ट सर्किट होते रहते हैं। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 2.30 बजे भी स्पार्किंग के बाद उनके घर के मीटर में अचानक आग लग गई। उस समय परिवार के सभी लोग घर में ही दूसरी आैर तीसरी मंजिल पर सो रहे थे। रात में परिवार के एक सदस्य की नींद खुली तो धुआं देखकर उन्होंने सभी परिजनों को उठाया। इस बीच कुछ लोग तो किसी तरह बाहर निकल आए लेकिन दूसरी मंजिल पर सो रहे 15 लोग फंस गए। जिन्हें पास के मकान की छत पर जाकर खिड़कियों के कांच फोड़कर किसी तरह बाहर निकाला गया। आमिर गौरी ने बताया अगर समय पर हम सभी लोग नहीं जागते तो धुएं की वजह से दम घुटने से बड़ा हादसा हो सकता था। आगजनी में एक ओला इलेक्ट्रिक गाड़ी, एक बाइक आैर एक एक्टिवा जलकर खाक हो गए। जिस मकान में यह आग लगी, उसमें प्रथम तल पर जैनब इस्लामिक स्टोर्स भी संचालित किया जाता है। आगजनी में दुकान में रखा स्टेशनरी आैर कटलरी का लगभग 60 हजार रुपए का सामान आैर हजारों रुपए कीमत की किताबें भी जल गई। आगजनी की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो दमकलों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। महाकाल थाना पुलिस भी इस दौरान मौके पर पहुंची।

Leave a reply