top header advertisement
Home - उज्जैन << चाकू और तलवार लेकर घूम रहे पांच लोग पकड़ाए

चाकू और तलवार लेकर घूम रहे पांच लोग पकड़ाए


आचार संहिता में भी कुछ युवक चाकू आैर तलवार जैसे हथियार लेकर घूम रहे हैं। 24 घंटों के भीतर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पांच लोगों को पुलिस ने चाकू आैर तलवार लेकर घूमते हुए गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किए हैं।

महाकाल थाना पुलिस ने शनिवार रात करीब 11 बजे हरिफाटक ब्रिज के नीचे मुकेश पिता सुरेश भाट निवासी जयसिंहपुरा को गिरफ्तार किया। उसके पास से धारदार चाकू बरामद किया गया है। वहीं भैरवगढ़ थाना पुलिस ने गणेश नगर से तुनकी पिता एकवन पारदी को एक खटकेदार चाकू के साथ आैर ग्राम गोन्सा रोड से धर्मेंद्र पिता राजेश चौधरी को तलवार के साथ गिरफ्तार किया है। इधर देवासगेट थाना पुलिस ने पशुपतिनाथ बगीचे के पास, देवासगेट से सचिन पिता कैलाश खत्री निवासी ओंकार जिनिंग फैक्ट्री आगर रोड को लोहे का छुरा लेकर घूमते हुए गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पंवासा थाना पुलिस ने शंकरपुर तिराहा, मक्सी रोड से रवि पिता दुलेसिंह कछावा निवासी शंकरपुर को चाकू लेकर घूमते हुए गिरफ्तार किया है।

Leave a reply