top header advertisement
Home - उज्जैन << संस्कृत विवि की जूम मीटिंग में दिखने लगी अश्लील फिल्म, रिपोर्ट दर्ज कराई

संस्कृत विवि की जूम मीटिंग में दिखने लगी अश्लील फिल्म, रिपोर्ट दर्ज कराई


मह​िर्ष पाणिनि संस्कृत वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन की ऑनलाइन जूम मीटिंग पर अचानक से अश्लील ​सामग्री दिखने लगी, जिससे हड़कंप मच गया। मीटिंग में देशभर के कुलपति, महिला प्रोफेसर समेत विश्वविद्यालय से जुड़े 77 विद्वान जुड़े थे। मुख्य वक्ता के संबोधन के बीच ये सब हुआ। किसी विदेशी हैकर ने पाणिनि विश्वद्यिालय की आईडी, पासवर्ड हैक कर उक्त कृत्य किया, जिसकी रिपोर्ट विश्वद्यिालय प्रबंधन ने नागझिरी थाने में दर्ज कराई है।

संस्कृत विश्वविद्यालय के दर्शन विभाग द्वारा वेदांतों नाम उपनिषद प्रमाण्य विषय पर व्याख्यान रखा था, जिसमें पाणिनि कुलपति डॉ. विजय कुमार समेत जूम मीटिंग में दिल्ली, उत्तरप्रदेश व अन्य राज्यों के कुलपति व व्याख्याता शामिल थे। 15 मिनट की मीटिंग हो चुकी थी व मुख्य वक्ता का भाषण चल रहा था तभी जूम मीटिंग में आपत्तिजनक वीडियो दिखने लगे। सभी सकते में आ गए व तत्काल रिव्यू होकर मीटिंग से डिसकनेक्ट हो गए।

साइबर हैकर की हरकत, रिपोर्ट कर चुके- डॉ. द्विवेदी

पाणिनि विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ. अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि घटना बिल्कुल सही है व संभवत: विदेशी व्यक्ति हैकर है, जिसने ये सब किया। तत्काल सभी लोग मीटिंग से डिसकनेक्ट हो गए। सभी को समझ आ गया कि किसी ने कुछ गड़बड़ की है। तत्काल विश्वद्यिालय का आईडी, पासवर्ड भी चेंज कर दिया व घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को देकर नागझिरी थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आगे साइबर सेल की मदद से पुलिस हैकर के बारे में जांच कर पता करेगी। ऐसे तत्व पकड़ में आए व उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए यहीं पुलिस से कहा है।

Leave a reply