top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला अस्पताल में मिली व्यक्ति की लाश, राजगढ़ जिले में रहता था

जिला अस्पताल में मिली व्यक्ति की लाश, राजगढ़ जिले में रहता था


जिला चिकित्सालय परिसर में रविवार सुबह एक व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उनकी शिनाख्त हुई, जो राजगढ़ जिले में रहता था। आधार कार्ड में दर्शाए गए पते पर जब कोतवाली थाना पुलिस ने राजगढ़ पुलिस के माध्यम से संपर्क किया तो पता चला कि मृतक करीब चार-पांच साल पहले ही घर छोड़ चुका था आैर अब वहां सालों से कोई नहीं रहता। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

कोतवाली थाना पुलिस को रविवार सुबह करीब 8 बजे ओपीडी के बाहर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा होने की सूचना मिली थी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची आैर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के पास मिले झोले में कपड़े आैर कुछ बर्तन मिले। इसके अलावा एक डायरी, पर्स में कुछ फोटो आैर आधार कार्ड भी मिला। आधार कार्ड में उसका नाम राधेश्याम पिता आनंदीलाल बड़करे निवासी ग्राम मोढ बलड़ी, सुठालिया जिला राजगढ़ उल्लेखित है। कोतवाली थाना प्रभारी लीला सोलंकी ने बताया आधार कार्ड में दिए गए पते पर जानकारी निकाली तो पता चला कि वहां चार-पांच साल पहले तक इस नाम का व्यक्ति रहता था, जो मजदूरी आदि का काम करता था। उसके परिवार में कौन-कौन है, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

कुछ साल पहले वह कहीं चला गया। संभवत: भटकते हुए ही वह उज्जैन पहुंचा होगा, जहां गर्मी के कारण स्ट्रोक आने की वजह से उनकी मौत होने की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। थाना प्रभारी सोलंकी ने बताया फिलहाल शव को मरच्यूरी में रखवाया गया है। मृतक के परिजनों के बारे में जानकारी निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a reply