top header advertisement
Home - उज्जैन << एमबीए ​छात्रावास और भौतिकी अध्ययनशाला से उपकरण ले गए बदमाश

एमबीए ​छात्रावास और भौतिकी अध्ययनशाला से उपकरण ले गए बदमाश


उज्जैन| विक्रम विश्वविद्यालय के एमबीए छात्रावास आैर भौतिकी अध्ययनशाला को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए उपकरण सहित अन्य सामान चुरा लिया।

कुछ दिनों पहले ही विश्वविद्यालय की सतत शिक्षा अध्ययनशाला में भी चोरी की वारदात हुई थी। वहीं अब चोरों ने फिर से विश्वविद्यालय में चोरी की वारदात की है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार भौतिकी अध्ययनशाला के पीछे की तरफ से फर्शी से ढंकी खिड़की से चोर विभाग की लैब में पहुंचे। बदमाशों ने कांच का दरवाजा तोड़कर लैब में पहुंचे आैर उपकरण सहित कुछ अन्य सामान चुरा लिया। वहीं बदमाशों ने खाली पड़े हुए एमबीए छात्रावास को भी अपना निशाना बनाया। यहां से भी बदमाश सीलिंग फैन सहित अन्य सामान चुराकर ले गए। भौतिकी अध्ययनशाला में हुई चोरी की शिकायत पुलिस को की गई है। छात्रावास में हुई चोरी की घटना की शिकायत भी सोमवार को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से की जाएगी

Leave a reply