top header advertisement
Home - उज्जैन << युवक की करंट से मौत

युवक की करंट से मौत


उज्जैन| नरवर थाना के ग्राम बाढ़कुम्मेद निवासी 36 वर्षीय रतनलाल पिता देवीलाल खेत पर लगी मोटर को चालू करने के लिए पास में ही लगी हुई डीपी में तार जोड़ रहा था। इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया। घटना के समय रतनलाल के पिता देवीलाल भी खेत पर ही थे। लोगों की मदद से वह रतनलाल को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a reply