बीच में बोलने से मना किया तो युवक को पीटा
उज्जैन| देवासगेट थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ बात करते समय बीच में बोलने से मना करने की बात को लेकर मारपीट की घटना हुई।
देवासगेट थाना पुलिस ने बताया रविवार सुबह 38 वर्षीय रामप्रसाद चौहान निवासी राजीव नगर अपने दोस्तों के साथ माल गोदाम रेलवे स्टेशन रोड पर बात कर रहा था। इस बीच सखीपुरा निवासी बबलू पिता छोगालाल सोनगरा बीच-बीच में बोल रहा था। रामप्रसाद ने उसे बीच में नहीं बोलने का कहा तो बबलू ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बबलू ने रामप्रसाद के साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी भी दी।