top header advertisement
Home - उज्जैन << संकुल में गूंजे 90 के दशक के सुपरहिट गीत

संकुल में गूंजे 90 के दशक के सुपरहिट गीत


उज्जैन | कुछ ना कहो, दिल तो पागल है, रिमझिम रिमझिम रूमझुम, दिल है कि मानता नहीं, आ के तेरी बाहों में, जैसे गीतों की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मोहित कर लिया। अवसर था, स्वरांजलि ग्रुप की ओर से पेश सुरों से गुनगुनाती हुई हसीन शाम का।

स्वरांजलि संस्था के अध्यक्ष राजेश जोशी और संयोजक डॉ. परेश राय ने बताया कि कार्यक्रम के अध्यक्ष उमेश भट्ट वरिष्ठ संगीतज्ञ और मुख्य अतिथि आनंद बांगड़ थे। कार्यक्रम में सूर्यकांत बरहानपुरकर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सूत्रधार नितिन पोल थे। संचालन वर्षा कमलाकर और मंगेश जोशी ने किया। राधा मेहता, राजेश जोशी, डॉ. परेश राय, नंदिता राय, ममता शर्मा, लखन जागीरदार, दीपक माकोड़े, विकास सहस्त्रबुद्धे, भालचंद्र कुलकर्णी, माधुरी मेहता, सुप्रिया बोथरा, वृषाली कुलकर्णी, देवेंद्र दुबे, अमल कुमार बिडवई, अनुपमा दुबे, अनिता जोशी, अर्पिता कमलाकर, भारती कुलकर्णी, राजेश सोहोनी, प्रेरणा सोहोनी, बीएम खंडेलवाल ने श्रोताओं को कार्यक्रम समाप्त होने तक बांधे रखा।

Leave a reply