top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में दिनभर बादल, हवा ने धूप के तेवर तीखे नहीं होने दिए

उज्जैन में दिनभर बादल, हवा ने धूप के तेवर तीखे नहीं होने दिए


बादलों की आवाजाही ने दिन के साथ रात के तापमान में गिरावट दर्ज करवाई है। शासकीय जीवाजी वेधशाला के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 20.8 रहा जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 38.2 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री पर पहुंच गया था। रविवार की शुरुआत ठीक वैसे हुई जैस मानसून के आगमन के पहले आसमान पर बादल छाए रहते हैं। सूर्योदय के बाद इसमें बदलाव आया लेकिन हवा ने धूप के तेवर तीखे नहीं होने दिए। उधर, इंदौर में पारा 37.1 डिग्री, भोपाल में पारा 37.7 डिग्री पर पहुंच गया। हालांकि में शाम को बौछारों से 5 घंटे में ही पारा 7 डिग्री तक लुढ़क भी गया।

अब आगे : गरज, चमक के साथ बौछारें गिरने की आशंका

26 अप्रैल से नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके पहले आने वाले चौबीस घंटों में कहीं कहीं बारिश और गरज, चमक के साथ बौछारें गिरने की आशंका है। धूल भरी हवा चलने की संभावना है। इधर खंडवा-खरगोन जिले में सोमवार को हल्की बारिश और बादल छाए रहेंगे। बैतूल, रायसेन, हरदा, सागर, छतरपुर, रीवा जिले में भी मौसम इसी तरह का रहने वाला है।

मौसम विज्ञान विभाग भोपाल के अनुसार मौसम में आया परिवर्तन इस कारण है कि पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर 70 डिग्री पूर्व देशांतर के सहारे 28 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में अवस्थित है। साथ ही एक अपडेट पश्चिमी विक्षोभ चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में पूर्वी इरान के ऊपर माध्य समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय है। वहीं माध्य समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर दक्षिणी छत्तीसगढ़ से लेकर तेलंगाना, तटीय आंध्रप्रदेश और रायलसीमा होते हुए दक्षिणी तमिलनाडु तक हवाओं में असत्तता व्याप्त है।

Leave a reply