वार्ड 46 व 47 में एक माह से 200 स्ट्रीट लाइट दिन में भी जल रही
उज्जैन | यह है नगर निगम के प्रकाश विभाग के हाल... गर्मी में बिजली की बढ़ती खपत के बीच में अनावश्यक बिजली जलाए जाने का मामला सामने आया है। इसमें शहर के वार्ड 46 व 47 में करीब एक माह से 200 स्ट्रीट लाइट दिन में भी जल रही है। इससे बिजली की अनावश्यक खपत हो रही है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि दिन में स्ट्रीट लाइट 24 घंटे जलने की शिकायत भी की जा चुकी है, बावजूद इसके दिन में स्ट्रीट लाइट बंद करने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। लोगों का कहना है कि नगर निगम के प्रकाश विभाग व बिजली कंपनी के मैदानी अमले से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों व वार्ड पार्षद को भी कई बार शिकायत की जा चुकी लेकिन लाइट बंद नहीं हुई।