डीआईजी भसीन ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण
उज्जैन | नागझिरी स्थित पुलिस लाइन में शुक्रवार को पुलिस सम्मेलन एवं वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम रखा गया था। डीआईजी नवनीत भसीन वार्षिक निरीक्षण के अंतर्गत पुलिस लाइन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन की अलग-अलग शाखाओं के साथ ही हथियार शाखा एवं अस्तबल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआईजी भसीन ने पुलिस वाहनों पर हमेशा ड्राइवर तैनात रखने आैर आरक्षित पुलिस बल को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी प्रदीप शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।