विवाह सीजन के चलते भीड़ बढ़ी पार्किंग व ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ी
शादियों का सीजन होने से इन दिनों बाजार में रौनक व चहल-पहल है। खरीदारी के लिए लोग दुकानों पर पहुंच रहे हैं। शादी के सीजन के चलते कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर और सराफा दुकानों पर भीड़ की स्थिति बन रही थी। बाजार में अचानक भीड़ बढ़ने के कारण पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से गड़बड़ा गई है। मुख्य मार्ग सहित बाजार में दिन में कई बार जाम की स्थिति बन रही है। इस दौरान भारी वाहन आ जाए तो दिक्कत और बढ़ जाती है। ऐसे में रहवासियों ने सीजन के दौरान व्यवस्था में सुधार के लिए ध्यान देने की मांग की है।