बतौर सीएम डॉ. यादव 22 को उज्जैन में पहली चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित
बतौर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने गृहनगर उज्जैन में 22 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के चलते पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। वे यहां रोड शो भी करेंगे।
भाजपा शहर इकाई के महामंत्री सत्यनारायण खोईवाल ने बताया कि इस दिन सीएम डॉ. यादव पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया का नामांकन दाखिल करवाने आएंगे। दोपहर में करीब 2.30 बजे सिंधी कॉलोनी से रोड शो व नामांकन रैली का आयोजन होगा। सीएम डॉ. यादव, प्रत्याशी फिरोजिया, पार्टी के विधायकगण और पदाधिकारी एक खुले वाहन में सवार रहेंगे। ये जनता का अभिवादन स्वीकारते हुए आगे बढ़ेंगे।
सिंधी कॉलोनी से शुरू होकर रोड शो का ये काफिला तीन बत्ती चौराहा, इंदिरा गांधी चौराहा, टॉवर होते हुए शहीद पार्क पहुंचेगा। यहां समापन पर जनसभा होगी, जिसे सीएम डॉ. यादव संबोधित करेंगे। रोड शो के पहले नामांकन दाखिल करवाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 22 अप्रैल के इस कार्यक्रम की तैयारी में पार्टी जुटी हुई है।
उज्जैन लोकसभा चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें। इस लोकसभा सीट पर क्या हैं जनता के मुद्दे और क्या है चुनावी हवा। चुनाव का सबसे सटीक और डीटेल एनालिसिस।