महाकाल मंदिर में 1 करोड़ की एलईडी पर होंगे दर्शन
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दानदाता एसबीआई बैंक के माध्यम से दो स्थानों पर करीब एक करोड़ रुपए कीमत की 12 बाय 25 फीट साईज की उच्च क्वालिटी की एलईडी लगाई है। अब मंदिर के बाहर से ही श्रद्धालु भगवान महाकाल के सहज दर्शन लाभ ले रहे हैं।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में देशभर से आने वाले श्रद्धालुओंं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंदिर में प्रशासन द्वारा बैरिकेट्स के माध्यम से भगवान के दर्शन की व्यवस्था है। वहीं, मंदिर समिति ने बड़े दानदाताओं से भगवान महाकाल के स्पष्ट, सहज सुलभ दर्शन के लिए दो बड़ी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की है।
मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि पिछले दिनों एसबीआई बैंक के अधिकारियों से मंदिर के लिए दो हाई क्वालिटी की बड़ी एलईडी स्क्रीन दान करने का निवेदन किया था। इसके बाद बैंक द्वारा अपने सीएसआर फंड के माध्यम से 12 फीट चौड़ी और 25 फीट लंबाई वाली दो हाई क्वालिटी की एलईडी मंदिर समिति को दान की है। एक एलईडी की कीमत 48 लाख से अधिक है। दोनों की कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई गई है।
मंदिर प्रशासन ने एक एलईडी मंदिर के एक नंबर गेट पर लगाई है, वहीं दूसरी एलईडी महाकाल लोक के त्रिनेत्र क्षेत्र में लगाई है। अब दोनों स्क्रीन के माध्यम से हजारों श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन लाभ ले रहे है। खास बात यह है कि एलईडी की क् वालिटी हाई होने से बड़ी दूर से गर्भगृह में विराजित भगवान के दर्शन स्पष्ट हो रहे है। वैसे मंदिर परिसर में और बाहर की ओर पहले से भी एलईडी स्क्रीन लगी है, लेकिन स्क्रीन छोटी होने से दूर से दर्शन नही हो पाते है। इसके पहले भी एसबीआई द्वारा अपने सीएसआर फंड से मंदिर में ई-कार्ट सहित अन्य सामग्री दान की गई है।