*प्रमुख ट्रैवल वेबसाइट्स के लिए एडवाइजरी जारी करें*
कलेक्टर श्री सिंह ने प्रमुख ट्रैवल वेबसाइट्स के लिए भी एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए। ताकि आगंतुकों के साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी न हो और ट्रैवल एजेंसी जिम्मेदारी से काम करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि महाकाल मंदिर की अधिकृत वेबसाइट पर भी सभी प्रमुख होटल्स की सूची और रेट लिस्ट अपलोड की जाए। ताकि आगंतुकों को जानकारी हो सके। कलेक्टर श्री सिंह ने सड़क सुरक्षा की दृष्टि से पिछली बैठक में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर भी स्टॉपेज, साइनेज आदि सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।