पाउच उधार नहीं दिया तो महिला के साथ मारपीट की
उज्जैन | पाउच उधार नहीं देने की बात को लेकर एक युवक ने दुकान संचालित करने वाली महिला आैर उसके पोते के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पंवासा थाना पुलिस ने बताया जूनी ताजपुर निवासी 55 वर्षीय नसीम बी पति रफीक शाह की क्षेत्र में ही दुकान है। उनकी दुकान पर जूनी ताजपुर निवासी मुन्ना पिता इब्राहिम शाह आया आैर जर्दायुक्त पाउच उधारी में मांगने लगा। नसीम बी ने उसे उधारी में पाउच देने से मना किया तो वह अपशब्द कहते हुए मारपीट करने लगा। इस दौरान आवाज सुनकर नसीम बी का पोता समीर आया तो मुन्ना से उसके साथ भी झूमाझटकी कर मारपीट की। पुलिस ने आरोपी मुन्ना के खिलाफ धारा 323, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।