दो तालाब से मुनीनगर सड़क निर्माण कार्य की कार्यवाही आरंभ
उज्जैन : शासन द्वारा स्पेशल असिसटेंस अंतर्गत शहर की विभिन्न सड़को के निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है। आयुक्त श्री आशीष पाठक के मार्गदर्शन में समस्त निर्माण कार्यों पर कार्यवाही तेज गति से जारी है इसी क्रम में दो तालाब मुनि नगर से सार्थक नगर निर्माण कार्य अंतर्गत दो तालाब की तरफ से अतिक्रमण हटाते हुए मौके पर 18 मीटर चौड़ाई की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने हेतु निगम अमला सभी रहवासियों के मकानों का सर्वे कर रही है ।
कोठी संकुल भवन से देवास रोड तक सड़क निर्माण कार्य के प्रचलित होने से यह मार्ग आवागमन हेतु निर्माण अवधि तक बाधित रहेगा।
--